Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » दबंग पड़ोसी ने दीवार तोड़ कर ईटें चोरी की

दबंग पड़ोसी ने दीवार तोड़ कर ईटें चोरी की

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीरबल अकबरपुर में दबंग ने पड़ोसी की दीवार तोड़ कर उसकी ईटें चोरी कर ली है। पीड़ित ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीरबल अकबरपुर निवासी पीड़ित मुन्नू शाह ने सजेती पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी नहीं है बच्चों के पालन पोषण के लिए मैं दर-दर भटकता रहता हूं पड़ोस में रहने वाले गफ्फार का परिवार दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का है। 26 जून को तड़के सुबह गफ्फार, गुफरान, सलमान, आमिर एवं गफ्फार की बहूएं व पत्नी ने दबंगई के बल पर मेरे सहन की दीवार तोड़कर मेरी दीवार की ईटें अपने घर में जबरन रख ली है। दबंग परिवार मेरे सहन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। पीड़ित ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई किए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है।